{"vars":{"id": "125777:4967"}}

चक्रवर्ती तूफान को लेकर इन राज्यों में हाईअलर्ट,तीन दिन हो सकती है भारी बारिश

 
नई दिल्ली। ओडिशा में चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए राज्य की आपदा प्रबंधन टीमें हाई अलर्ट पर हैं। बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव 27 अक्टूबर से राज्य में भारी बारिश ला सकता है। वहीं, चक्रवात का असर सिर्फ ओडिशा ही नहीं बिहार, झारखंड और बंगाल में भी देखने को मिलेगा। यहां आज से लेकर अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना है।
मछुआरों को 26 अक्टूबर से समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है
मौसम विभाग ने इसे लेकर सतर्कता जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार से दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में छिटपुट बारिश शुरू हो सकती है। वहीं, ओडिशा में 27, 28 और 29 अक्टूबर को भारी बारिश होगी। मछुआरों को 26 अक्टूबर से समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।