{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Delhi Chunav Exit Polls : दिल्ली में होगा तख्तापलट या फिर बनेगी AAP की सरकार,क्या कहते है 8 एग्जिट पोल और फलौदी सट्टा बाज़ार

 
THE BIKANER NEWS:-दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल बता रहे हैं कि भाजपा राजधानी में 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने जा रही है। इन चुनावों के 8 एग्जिट पोल आये हैं जिनमें 6 ने भाजपा की वापसी होती दिखायी है। सिर्फ दो में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बरकरार रहने का अनुमान जताया गया है। एग्जिट पोल के ‘पोल ऑफ पोल्स’ में भाजपा को 41, ‘आप’ को 28 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है। सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत है। नतीजों से बिल्कुल अलग थे 2015 में एग्जिट पोल के नतीजे गौरतलब है कि एग्जिट पोल के नतीजों के इतिहास की बात करें तो 2015 में एग्जिट पोल के नतीजे वास्तविक नतीजों से बिल्कुल अलग थे हालांकि 2020 में एग्जिट पोल के नतीजे वास्तविक रिजल्ट के करीब थे। सट्टा बाजार के अनुमान के अनुसार ‘आप’ की सीटें पिछले बार के मुकाबले घट सकती हैं हालांकि सरकार केजरीवाल ही बनायेंगे। राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने ‘आप’ के 38-40, भाजपा के 30-32 और कांग्रेस के 0-1 सीट जीतने का अनुमान जताया है।