{"vars":{"id": "125777:4967"}}

हरियाणा ने फिर बदला बिजली सप्लाई का टाइम टेबल, अब दिन और रात को इस हिसाब से आएगी लाइट 

हरियाणा में इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। सूबे में बिजली की सप्लाई में कमी की गई है। इन दो महीनों मार्च औऱ अप्रैल में गेहूं की कटाई शुरू होती है। बिजली निगम ने नया शेडयूल जारी किया है। 

 

Haryana Electricty New Time Table : हरियाणा में गर्मी के मौसम में एक बार फिर सप्लाई पोजीशन का समय बदल गया है।  बता दे की हरियाणा में ग्रामीण इलाकों में गेहूं की कटाई के चलते अभी दिन के समय सप्लाई बंद रखनी पड़ती है।  ताकि आगजनी जैसे मामले न हो सके। 

कल ऐसा ही मामला हरियाणा के सिरसा जिले से देखा गया था जहाँ 700 एकड़ तक गेहूं की फसल आग की वजह से नष्ट हो गई थी।  लोगों के लिए जरूरी खबर आई है।

हरियाणा में इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। सूबे में बिजली की सप्लाई में कमी की गई है। इन दो महीनों मार्च औऱ अप्रैल में गेहूं की कटाई शुरू होती है। बिजली निगम ने नया शेडयूल जारी किया है। 

अब हरियाणा में ऐसे आएगी दिन और रात में सप्लाई 

  • शाम को 7 बजे से लेकर सुबह साढ़े 6 बजे तक बिजली रहेगी। 
  • वहीं सुबह साढ़े 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
  •  दोपहर 12 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक रहेगी। 
  • फिर शाम साढ़े 4 बजे से लेकर 7 बजे बिजली बंद रेहगी।

जारी आदेश देखें