Haryana Weather Update: आग के अंगारों की तरह धधक रही है हरियाणा की धरती, तापमान पहुंचा 41 डिग्री के पार; जानें कब मिलेगी राहत?
तापमान बढ़ने से दिन के समय लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल रहा। लेकिन घर पर रहने वाले लोगों को बिजली कटों ने परेशान कर रखा है। वहीँ प्रदेश के लोगों के लिए बारिश एकमात्र सहारा है जिसका इन्तजार अब खत्म होने वाला है।
Haryana Weather Update : हरियाणा में मौसम का तांडव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के सिरसा सबसे ज्यादा गर्म रहा। बुधवार को सिरसा का अधिकतम तापमान 41.8 रहा। तापमान ने एक दिन के अंतराल में 2.4 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली।
तापमान बढ़ने से दिन के समय लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल रहा। लेकिन घर पर रहने वाले लोगों को बिजली कटों ने परेशान कर रखा है। वहीँ प्रदेश के लोगों के लिए बारिश एकमात्र सहारा है जिसका इन्तजार अब खत्म होने वाला है।
सुबह शाम दिखी बाजरों में रौनक
दोपहर को लोगों का घरों से बाहर निकना मुश्किल हो गया है वहीँ सुबह व शाम के समय बाजारों में चहल पहल देखने को मिलती हैं। वहीं पार्कों में भी शाम के समय लोगों का आना जाना लगा हुआ था। दिन के समय लोग मुहं पर कपडा लपेटे हुए नजर आ रहे है। Haryana Weather
गर्मी भगाने के लिए ठंढे पदार्थों का सेवन
बढ़ती गर्मी ने पेय पदार्थों की बढ़ाई खपत दोपहर के समय तापमान 41 डिग्री से उपर जाने के कारण अब जिला में शीतल व ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री भी पहले से बढ़ गई है। लोग ठंडक के लिए शिकंजी, गन्ने के रस सहित कोल्ड ड्रिंक का सहारा ले रहे है।
हरियाणा में कब होगी बारिश
Haryana Weather बता दे की हरियाणा में गर्मी से धरती धधक रही है। वहीँ प्रदेश को आज दोपहर से दोपहर से शाम तक मौसम में अदलाव देखा जा सकता है। वहीँ यह सिलसिला मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों तक रह सकता है जिससे प्रदेश में परिवर्तनशील मौसम की संभावना जताई है।