{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Haryana News: हरियाणा में ये आठ ट्रेनें रहेंगी रद्द, किसी भी परेशानी से पहले यहां देखें पूरी डिटेल

उतर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के रेवाड़ी-काठूवास रेलखंड में काठूवास स्टेशन यार्ड में दोहरीकरण के लिए तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इसके चलते आठ ट्रेनें अलग-अलग तिथियों को रद्द रहेंगी।Haryana News
 

Haryana News : हरियाणा में रेलवे यात्रियों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है।  अगर आप भी ट्रैन में सफर करते है तो ये खबर आप के काम की रहने वाली है।  

अधिक जानकारी के लिए बता दे की उतर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के रेवाड़ी-काठूवास रेलखंड में काठूवास स्टेशन यार्ड में दोहरीकरण के लिए तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इसके चलते आठ ट्रेनें अलग-अलग तिथियों को रद्द रहेंगी।Haryana News

रेलवे अधिकारी के अनुसार 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे पर संचालित कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं। 

  • भिवानी-ढेहर का बालाजी एक्सप्रेस 30 अप्रैल से 18 मई तक (19 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
  • ढेहर का बालाजी- भिवानी ट्रेन 30 अप्रैल से 18 मई तक (19 ट्रिप) रद्द रहेगी। 
  • जयपुर-भिवानी स्पेशल रेलसेवा 30 अप्रैल को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। Haryana News

भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 29 अप्रैल को (01 ट्रिप), फुलेरा-रेवाड़ी रेलसेवा 30 अप्रैल से 18 मई तक (19 ट्रिप), रेवाड़ी-फुलेरा रेलसेवा 30 अप्रैल से 18 मई तक (19 ट्रिप), रेवाड़ी-हिसार रेलसेवा 11 से 18 मई तक तक (08 ट्रिप) रद्द रहेगी। इसी प्रकार हिसार-रेवाड़ी रेलसेवा 12 से 19 मई तक (08 ट्रिप) रद्द रहेगी। Haryana News