जैसलमेर पुष्करणा समाज के कलैण्डर का विमोचन हुआ
Dec 30, 2025, 16:27 IST
/जैसलमेर/जोधपुर ।कैलाश बिस्सा। जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर के नव वर्ष का कलैण्डर 2026 का सोमवार को गौरी शंकर महादेव मन्दिर जालोरी गेट परिसर किया गया । बारह रंगीन पृष्ठ के कलैण्डर का विमोचन समाज अध्यक्ष डी के व्यास के अध्यक्षता में हुवा जिसमें न्याति चौधरी दिनेश श्रीपत व महिला प्रकोष्ट की अध्यक्षा प्रो गीता पुरोहित मंचासीन थी जिन्होने कार्यक्रम के आगाज अराध्येय प्रभु लक्ष्मीनाथ जी के सन्मुख दीप प्रज्वलित कर किया । विमोचन समारोह के दौरान पौष माह चलते पौष बडा का आनन्द समाज के गण मान्य बाल बच्चो सहित आनन्द लिया । समारोह में विज्ञापन दाताओ का माल्याहार से अभिनन्दन किया तो वही कार्यालय सचिव अर्चना बिस्सा महिला कार्यकर्ता भारती पुरोहित, रजनी थानवी, सविता हर्ष ,कविता बिस्सा व संन्तोष पुरोहित एवं पुष्करणा इतिहास पुर पुस्तक का लेखन करने वाले जुगल किशोर गज्जा च कमलेश श्रीपत का सम्मान किया गया । समारेाह में कार्यकारणी सदस्य सुरेन्द्र थानवी ,चन्द्र शेखर व्यास , राम कुमार आचार्य सत्यदेव व्यास , नरेन्द्र बट्टू ,भरत व्यास के साथ साथ समाज के गणमान्य उपस्थित थे