जेवर में हजारों लोगों के लिए खुलेंगें रोजगार के द्वार, स्थापित होगी 3,706 करोड़ रुपए से प्लांट
सूचना-प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि जेवर में स्थापित होने वाले प्लांट में करीब दो हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां हर माह 3.6 करोड़ डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का उत्पादन होगा। पहले से पांच सेमीकंडक्टर यूनिट निर्माण के अंतिम चरण में हैं।
New Delhi : इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत देश की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट उत्तर प्रदेश के जेवर में लगेगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को 3,706 करोड़ रुपए की इस परियोजना को मंजूरी दी गई। फिलहाल पांच यूनिट गुजरात व महाराष्ट्र में निर्माणाधीन हैं।
जेवर प्लांट में बनने वाली चिप्स का इस्तेमाल मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, पीसी आदि में किया जाएगा। यह परियोजना एचसीएल और फॉक्सकॉन का संयुक्त उपक्रम होगी।
सूचना-प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि जेवर में स्थापित होने वाले प्लांट में करीब दो हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां हर माह 3.6 करोड़ डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का उत्पादन होगा। पहले से पांच सेमीकंडक्टर यूनिट निर्माण के अंतिम चरण में हैं।
इनमें से एक इकाई में इसी साल उत्पादन शुरू हो जाएगा। छठी यूनिट के साथ भारत रणनीतिक रूप से महत्त्वपूर्ण सेमीकंडक्टर उद्योग को विकसित करने की अपनी यात्रा में आगे बढ़ रहा है। वैष्णव ने कहा सेमीकंडक्टर उद्योग पूरे देश में आकार ले रहा है। कई राज्यों में विश्व स्तरीय डिजाइन सुविधाएं आ गई हैं। राज्य सरकारें डिजाइन फर्मों से संपर्क कर रही हैं।
एयरपोर्ट, फिल्मसिटी के बाद बड़ा तोहफा
जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जेवर के पास ही फिल्म सिटी भी बनाई जा रही है। छठी सेमीकंडक्टर यूनिट से इसके आसपास के इलाके का और विकास होगा।
देश में लैपटॉप, मोबाइल फोन, सर्वर, चिकित्सा उपकरण, बिजली इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के तेजी से विकास के साथ सेमीकंडक्टर की मांग बढ़ रही है।