{"vars":{"id": "125777:4967"}}

 Lucknow Sitapur Highway: सिर्फ 1 घंटे में पहुंचेंगे लखनऊ से सीतापुर! 6 लेन हाईवे को मिली मंजूरी 

सफर हो जाएगा और भी आसान, जाने 

 

Lucknow Sitapur Highway: राजधानी से सीतापुर का सफर आसान हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) सीतापुर हाईवे को 4 लेन से 6 लेन का नेशनल हाईवे बनाने जा रहा है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस 6 लेन हाईवे के चलते कुछ इलाकों में जमीन अधिग्रहण की जरूरत पड़ सकती है।

अगले एक साल के भीतर सीतापुर हाईवे पर काम शुरू हो जाएगा। खास बात यह है कि लखनऊ से सीतापुर का मौजूदा दो घंटे का सफर अब सिर्फ एक से सवा घंटे का ही लगेगा, क्योंकि वाहनों की रफ्तार बढ़ जाएगी।

साथ ही जाम की वजह से लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी। हाईवे चौड़ीकरण में कस्बों के बाहरी इलाकों में स्थित कुछ मकान और दुकानें प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि इस बारे में अभी नोटिफिकेशन जारी होना बाकी है। 

लखनऊ से सीतापुर का सफर होगा आसान: 
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण चाहेगा कि सिक्स लेन निर्माण के दायरे में कम से कम लोगों के घर, दुकान और जमीन आएं। ऐसा इसलिए क्योंकि सिक्स लेन हाईवे की लागत भी बढ़ जाएगी। इस बीच, राजधानी में आउटर रिंग रोड के बाद एनएचएआई ने कुंभ के दौरान लखनऊ से अयोध्या, बाराबंकी से बहराइच और लखनऊ से रायबरेली मार्ग के चौड़ीकरण का काम पहले ही पूरा कर लिया है। 

अब अथॉरिटी ने लखनऊ से सीतापुर रूट पर फोकस किया है। यहां बढ़ते ट्रैफिक के चलते हाईवे को चार लेन से बढ़ाकर छह लेन करने का फैसला लिया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो साल 2027 तक यह नेशनल हाईवे छह लेन का हो जाएगा। नतीजतन लोग अपने गंतव्य तक थोड़ा पहले पहुंच सकेंगे। फिलहाल लखनऊ से कानपुर के ट्रांस गंगा सिटी तक एक्सप्रेस-वे बनाने का काम चल रहा है। 

वर्तमान में दस हजार से अधिक लोग करते हैं आवागमन:
लखनऊ से सीतापुर और सीतापुर से सीतापुर तक नियमित आवागमन करने वाले लोगों की संख्या करीब दस हजार या उससे अधिक है। ये लोग सार्वजनिक परिवहन और अपने निजी वाहनों से सफर करते हैं। आठ से दस घंटे की नौकरी के अलावा इन्हें चार घंटे आवागमन में ही लग जाते हैं। ऐसे लोगों को सबसे अधिक फायदा होगा।