{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Noida Metro: नोएडा मेट्रो को मिला बड़ा तोहफा! डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक एक्वा लाइन विस्तार को मिली केंद्र की मंजूरी

 

Noida Metro: नोएडा मेट्रो की एक्‍वा लाइन के डिपो स्‍टेशन से बोड़ाकी मल्‍टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) तक के विस्‍तार को केन्‍द्र सरकार से अधिकारिक मंजूरी मिल गई है। इस लाइन के विस्‍तार की डिटेल प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट (डीपीआर) को उत्‍तर प्रदेश कैबिनेट से पूर्व में ही अनुमति मिल चुकी है। केन्‍द्र सरकार से एक्‍वा लाइन के डिपो स्‍टेशन से बोड़ाकी तक का विस्‍तार क्षेत्र की कनेक्टिविटी में एक मील का पत्‍थर साबित होगा।


सेक्टर-51 (नोएडा) से नॉलेज पार्क-V (ग्रेटर नोएडा) तक मेट्रो परियोजना औरसेक्टर-142 (नोएडा) से बोटैनिकल गार्डन (नोएडा) तक मेट्रो परियोजना पर भी काम तेजी से चल रहा है। एनएमआरसी का यह विस्‍तार बेहतर शहरी कनेक्टिविटी और आधारभूत संरचना विकास की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम साबित होगा।Noida Metro

एक्‍वा लाइन के डिपो स्‍टेशन से लेकर बोड़ाकी तक के 2.6 किमी लंबे मेट्रो विस्‍तार में कुल दो स्‍टेशन बनाए जाएंगे। इनमें डिपो स्‍टेशन वर्तमान में मौजूद हैं। इसके अतिरिक्‍त जुनतप गांव और बोड़ाकी स्‍टेशन शामिल हैं। इसके निर्माण पर कुल 416.34 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इस धनराशि में 20 प्रतिशत भारत सरकार, 24 प्रतिशत उत्‍तर प्रदेश सरकार और शेष ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा वहन की जाएगी।Noida Metro