{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Private Railway Station: भारत का पहला फुली एसी प्राइवेट रेलवे स्टेशन तैयार, एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं

 

Private Railway Station: रेलवे विभाग द्वारा द्वारा जहां अमृत योजना के तहत देश के विभिन्न शहरों में रेलवे स्टेशनों की आधुनिक सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन बनाए जा रहे है। इसी बीच में भारत में पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन भी बनकर तैयार हो गया। प्राइवेट रेलवे स्टेशन को 450 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस रेलवे स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जैसी लग्जरी सुविधाएं मिलने वाली है। इस रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से एसी बनाया गया है। जहां पर यात्रियों को हर मौसम में यहां पर राहत मिलने वाली है। इसके भवन को बड़ी कंपनी के कारर्पोटक कार्यालय की तरह से बनाया गया है। 


भारत का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बनाया गया है। इसका नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रखा गया है। हालांकि यह रेलवे स्टेशन को प्राइवेट कंपनी ने बनाकर तैयार किया है और इसको मेंटेन भी प्राइवेट कंपनी द्वारा किया जा रहा है। हालांकि बनाने व मेंटेन भले ही प्राइवेट कंपनी के पास हो, लेकिन इसका पूरा कंट्रोल सरकार के पास उपलब्ध है। सरकार ने ट्रायल के तौर पर इस रेलवे स्टेशन को पीपीपी मॉडल यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बनाया गया है। अगर सरकार की यह योजना सफल रहती है तो पीपीपी मॉडल को दूसरे रेलवे स्टेशनों पर भी लागू किया जा सकता है। हालांकि इस रेलवे स्टेशन को पहले हबीबगंज रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता था, लेकिन सरकार ने इसका नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर दिया।Private Railway Station

यह सुविधाएं मिल रही रेलवे स्टेशन पर


भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया गया है और इसमें सुविधाएं भी उसी तरह की उपलब्ध करवाई गई है। प्राइवेट कंपनी द्वारा तैयार किए गए इस रेलवे स्टेशन पर एसी वेटिंग रूम, लग्जरी रेस्टोरेंट, कैफे, शॉपिंग स्टोर, एस्केलेटर, लिफ्ट, हाइजीनिक वॉशरूम, पार्किंग और सिक्योरिटी की आधुनिक सुविधाएं दी गई है। इस रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह से सोलर सिस्टम लगाया गया है और हर जगह पर सीसीटीवी लगाए गए है।Private Railway Station