Vande Bharat: वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को मिली बड़ी सौगात, रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बदला यह नियम
Vande Bharat Train Rules Update: वंदे भारत ट्रेन से सफर करने वाली यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अपने नियमों में एक बार फिर बदलाव किया है।जानकारी के अनुसार देश में चल रही समेत सभी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train update) में अब यात्रियों को फिर से रेलवे विभाग की ओर से रेलनीर का एक लीटर बाटल पानी मिलना शुरू हो गया है। बता दें कि वर्तमान में चल रहे वंदे भारत में सफर करने वाले ट्रेन यात्रियों को आधा लीटर रेलनीर देने के प्राविधान में संशोधन करते हुए नई व्यवस्था लागू की जा रही है।
रेलवे विभाग में यात्रियों को मिलने वाले 1 लीटर पानी को घटाकर कर दिया था आधा लीटर
भारतीय रेलवे विभाग में वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train) में सफर करने वाले यात्रियों को मिलने वाले 1 लीटर रेल नीर को पानी की बर्बादी रोकने के लिए आधा लीटर कर दिया था। जिसे अब एक बार फिर यात्रियों की मांग पर 1 लीटर कर दिया गया है। बता दें कि कुछ महीने पहले यात्रियों द्वारा बाटल के पानी को पूरी तरह से खाली नहीं कर अपने के चलते होने वाली पानी की बर्बादी को काम करने के लिए यह फैसला लिया गया था। लेकिन अब यात्रियों के बीच पानी की डिमांड बढ़ने के फिर से इसे बढ़ाकर 1 लीटर कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड (Indian Railway) ने यात्रियों को एक लीटर पानी देने का निर्देश जारी कर दिया है। इसके अलावा प्लाष्टिक की वजह से पर्यावरण को किसी तरह नुकसान न हो इसी ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग ने खाली बाटल को नियमानुसार नष्ट करने के लिए भी निर्देश जारी किए हैं। (Vande Bharat train rules update)