{"vars":{"id": "125777:4967"}}

कॉलेज के हॉस्टल में दीपमाला का भव्य आयोजन

 

THE BIKANER NEWS:-अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के हास्टल मैं भव्य आयोजन हुआ।उदय व्यास ने बताया की एक और पूरे विश्व में राम जी की पूजा अर्चना की गई वहीं छात्रावास में भी पूजा अर्चना और दीपमाला करके उत्सव मनाया, जिसमें कॉलेज प्रिन्सिपल डॉ मनोज कुरी, कुलसचिव श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत, मुख्य संरक्षक डॉ श्रद्धा परमार और समस्त छात्रों के साथ स्टाफ भी मौजूद रहा, इसी क्रम में आज शाम को छात्रों द्वारा दीपमाला भी की गई इसके साथ सभी छात्रों द्वारा सामुहिक 11 हनुमान चालीसा के पाठ किए गए,छात्रों के द्वारा ही मंत्रोच्चारण किया गया

बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/GmlXUzjgTDk7GDfnDUZq7e