{"vars":{"id": "125777:4967"}}

खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का रंग रंगीला मनभावन फाल्गुनी मेला शुरू

 

बीकानेरl जय श्री श्याम कृष्णा ब्रज धाम खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का रंग रंगीला मनभावन फाल्गुनी मेला का शुभारंभ श्याम बाबा की ज्योत जलाकर किया गया बाबा श्याम को भजनों से रिझाने के लिए अनेक भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी जिसमें सोनिया शर्मा रसिका पागल पलवल वाले दीपाली यादव कीर्तिका भारद्वाज रामगोपाल रामू का द्वारा बाबा को मीठे-मीठे भजनों से रिझाया गया तथा शाम आस्था परिवार के अध्यक्ष जय यादव जी और मोनू बंसल द्वारा बाबा श्याम को छप्पन भोग लगाया गया साथ ही श्याम प्रेमियों का गौरव अग्रवाल सनी बंसल रामगोपाल यशराज रामू का झाबरमल पवन नरेश जी पुरोहित द्वारा हार्दिक आभार व्यक्त कर सभी के जीवन में मंगलमय जीवन की कामना की बाबा से प्रार्थना की गईl

https://youtu.be/s-bhsoargHw