{"vars":{"id": "125777:4967"}}

दिल्ली मे शंकराचार्य जी से शिष्टाचार भेंट की भागवताचार्य भाईश्री ने

 
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज के दिल्ली में चल रहे चातुर्मास महामहोत्सव में गौ माता के संवर्धन के लिए विशेष चर्चा करने के लिए श्री मरूणायक व्यास पीठाधीश्वर पंडित भाईश्री ने शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद लिया। अविमुक्तेश्वरानंद जी ने पंडित भाईश्री से कहा कि हमारे द्वारा जो गौ माता के रक्षा एवं संवर्धन के लिए जो प्रकल्प चलाया जा रहा है उसके लिए आगामी 33 दिनों की गौ ध्वज यात्रा पूरे देश मे होगी। उस यात्रा को पूर्ण करने के बाद में गौ माता के लिए एक मॉडल तैयार किया जाएगा जो प्रत्येक प्रदेश के प्रत्येक जिले में उसे लागू करवाया जाएगा तो ऐसे समय में हमें अनेक गौ सेवकों को इस कार्यक्रम में जोड़ना है, तो पंडित भाईश्री आपको बीकानेर की जिम्मेदारी दी जाएगी ऐसा अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज ने बताया। इस अवसर पर पंडित भाईश्री ने बीकानेरवासियो की ओर से शॉल दुपट्टा ओढा कर महाराज जी का अभिनंदन किया।