{"vars":{"id": "125777:4967"}}

धर्म- 2005 से लगातार पैदल यात्रियों की सेवा में हाजिर है, हड़ाट फोर्स सेवा समिति

 

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हड़ाट फोर्स सेवा समिति की ओर से रामदेवरा पदयात्रियो के लिए सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समिति के सदस्य कमल राठी के अनुसार सेवा शिविर सांखला फांटा से 2 KM आगे लगाया जा रहा है।समिति की ओर से चाय, नाश्ता, नींबू शिकंजी, मेडिकल, भोजन की सेवाएं 10 सितंबर से दी जा रही हैं।सेवा शिविर 17 सितंबर तक चलेगा।संस्था के नरेन्द्र दुजारी के अनुसार सेवा शिविर में भंवर लाल दम्माणी,देवकिशन,सत्यनारायण,गजानंद सोमाणी,नवरतन,लक्ष्मी नारायण,कपिल,रमेश,मनोज,सुमित अंकित जयंत आदि सेवादार दिनरात शिविर में अपनी सेवा दे रहे हैl श्याम राठी के अनुसार सेवा शिविर सन 2005 से लगातार सेवा कार्य कर रहा हैlनितेश और अजय ने बताया कि शिविर में रविवार को बाबा का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया जाएगाl