{"vars":{"id": "125777:4967"}}

लाखों निजी और सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

 
THE BIKANER NEWS:- केंद्रीय बजट पेश होने से पहले ही वित्त मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि डिपॉजिट के लिए ब्याज बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है। इस साल फरवरी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दर को 8.25 प्रतिशत करने का ऐलान किया था, जिसे अब वित्त मंत्रालय की तरफ से मंजूरी मिल गई है। इससे राजस्थान सहित देशभर के करीब 7 करोड़ EPFO सदस्यों को बड़ा तोहफा मिला है।  ट्वीट के जरिए दी जानकारी वहीं EPFO ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। इसमें लिखा गया है कि ईपीएफ सदस्य ध्यान दें। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8.25 फीसदी ब्याज दर को केंद्र सरकार की ओर से मई 2024 से नोटिफाई कर दिया है। ऐसे में अब कर्मचारियों को सिर्फ अपने पीएफ खाते में ब्याज क्रेडिट होने का इंतजार है। आपको बता दें कि ईपीएफओ निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के पीएफ खाते के तहत ब्याज दर का हर वर्ष ऐलान करती है। ऐसे में जब ईपीएफओ ब्याज दर तय करता है, तब उसके बाद वित्त मंत्रालय आखिर फैसला लेता है। कर्मचारी भविष्य निधि अकाउंट पर ब्याज साल में एक बार 31 मार्च को मिलता है। वहीं इस फैसले से राजस्थान के निजी और सरकारी कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।