{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बीकानेर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में आया सकारात्मक परिवर्तन—

 
The Bikaner News: श्री शर्मा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए लैंग्वेज स्कूल प्रारंभ करने जा रही है। राइजिंग राजस्थान के तहत प्रदेश में लगने वाले सौर, खनिज, पर्यटन सहित विभिन्न उद्योगों में युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इसके लिए उन्हें कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि और विश्वकर्मा योजना के तहत स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन आया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार करते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। युवा, महिला, गरीब और किसान के उत्थान से ही राष्ट्र का उत्थान सुनिश्चित होगा। 
उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने कहा कि शिक्षक भविष्य का निर्माण करते हैं। वह शिक्षा से विद्यार्थी की योग्यता को निखारकर अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। शिक्षा केवल रोजगार नहीं बल्कि आत्मनिर्भरता और सशक्तीकरण का आधार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य हो रहा है। तकनीकी शिक्षा केवल एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि समाज और देश-प्रदेश की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है। इस लक्ष्य को साकार करने के लिए राज्य सरकार तकनीकी संस्थानों को सुदृढ़ बना रही है। युवाओं को रोजगार प्रदाता बनाने के लिए प्रदेश के तकनीकी शिक्षण संस्थानों में एआई और रोबोटिक जैसे पाठ्यक्रमों की शुरूआत की गई है। जो राष्ट्र तकनीकी मोर्चे पर आगे होता है वही भविष्य का निर्माता होता है। 
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में स्कूल शिक्षा विभाग को सफलता के पंख लगे हैं, जिससे विभाग नवीन ऊंचाइयां छू रहा है। अब सरकारी स्कूल के विद्यार्थी परीक्षा परिणामों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों से राष्ट्रीय सर्वेक्षण में प्रदेश 11वें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और शिक्षकों की मेहनत से राजस्थान को पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने प्रदेश में हरियालो राजस्थान अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।  
इस दौरान मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्यों एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए नवाचारों के लिए शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने शिविरा पत्रिका (शिक्षक दिवस विशेषांक) तथा शिक्षक सम्मान पुस्तिका का विमोचन किया एवं मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के तहत प्रखर राजस्थान 2.0 अभियान (रीड टू लीड) का पोस्टर विमोचन कर शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की ऑन डिमांड परीक्षा नवाचार का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरूआत में पीपलोदी हादसे में दिवंगत बच्चों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर शासन सचिव स्कूल शिक्षा श्री कृष्ण कुणाल, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त स्कूल शिक्षा श्रीमती अनुपमा जोरवाल, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्री सीताराम जाट, आयुक्त मिड डे मील श्री विश्वमोहन शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे।