Burhanpur News: 15 अगस्त से पहले स्कूलों में बड़े बदलाव के निर्देश, अनदेखी करने वालों पर होगी कार्रवाई
Burhanpur News: प्रशासन ने आखिरकार आदिवासी बहुल क्षेत्र धुलकोट में सरकारी स्कूलों की खराब स्थिति पर कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर हर्ष सिंह ने जनपद पंचायत के सीईओ दुर्गेश कुमार भूमारकर को स्कूलों का निरीक्षण करने और आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।
ग्राम पंचायत धुलकोट के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सीईओ ने सभी संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को 15 अगस्त से पहले स्कूलों की सभी मूलभूत व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जर्जर स्कूल भवनों में बच्चों को न बैठाया जाए, बल्कि वैकल्पिक भवनों में कक्षाएं संचालित हों। इसके लिए भवनों की रिपोर्ट जल्द तैयार कर शिक्षा विभाग को भेजने को कहा गया है।Burhanpur News
सीईओ ने स्कूलों के जर्जर शौचालय, किचन शेड्स की मरम्मत और जिन स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं वहां अतिथि शिक्षकों की तैनाती के निर्देश भी दिए। मिड-डे मील की गुणवत्ता पर प्रतिदिन निगरानी रखने को कहा गया है।उन्होंने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि जिन स्कूलों में पेयजल, शौचालय, फर्नीचर या स्वच्छता की व्यवस्था नहीं है, वहां पंचायत स्तर से तुरंत सुधार कार्य कराएं। सीईओ ने चेतावनी दी कि स्वतंत्रता दिवस से पहले फिर से समीक्षा की जाएगी और यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदारों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।Burhanpur News