UPSC Sccess Story: चौथी बार में इस महिला ने किया UPSC में टॉप, इस वजह से आई सुर्ख़ियों में
IPS Preeti Kumari Sucess Story : देश में कई कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC की परीक्षा होती है. इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात की कड़ी मेहनत लगती है. बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके अधिकारी बन पाते है.
आज हम आपको एक ऐसी ही महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है जो आज लीव मांगने पर चर्चा में आ गई. हम बात कर रहे है IPS प्रीति कुमारी (IPS Preeti Kumari)की. प्रीति असम कैडर के 2022 बैच की IPS अधिकारी है.
जन्म 14 जून 1996 को बिहार के धरमपुर में
प्रीति कुमारी का जन्म 14 जून 1996 को बिहार के धरमपुर में हुआ था.उनके पिता कुमार लालबाबू साइंटिस्ट हैं और मां डॉ.नीलम कुमारी सेंट्रल गवर्नमेंट में कर्मचारी हैं. प्रीति के दादा डॉ.हरिप्रसाद राय LNMU के साइकोलॉजी डिपार्टमेंट के रिटायर्ड चेयरमैन रहे.Sucess Story
प्रीति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से पॉलिटिकल साइंस में BA की डिग्री हासिल की. उन्होंने पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशंस (PSIR) को अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट चुना.
ग्रेजुएशन के बाद प्रीति ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा (Civil Services) की तैयारी शुरू कर दी. UPSC की परीक्षा में तीन बार असफल रही, लेकिन प्रीति ने कभी हार नहीं मानी. उसके बाद प्रीति ने चौथी बारी में इस परीक्षा को पास किया.
242 हासिल किया
2021 में उन्होंने AIR 242 हासिल किया और उनका सेलेक्शन भारतीय राजस्व सेवा (IRS)के लिए हुआ. इनकम टैक्स ऑफिसर की ट्रेनिंग के लिए उन्हें भेजा गया.
इसके बाद उन्होंने 2022 में अपनी मेहनत और बेहतर रणनीति से यूपीएससी में AIR 103 वीं रैंक हासिल की, जिसके बाद उनका चयन आईपीएस (IPS) के लिए हो गया. प्रीति वर्तमान में AGMUT कैडर में प्रोबेशनर (अंडर ट्रेनिंग) के तौर पर सेवाएं दे रही हैं.Sucess Story
प्रीति अपनी लीव को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. IPS प्रीति कुमारी ने 27 दिन की स्टडी लीव मांगी थी, जिसके बाद उन्हें विभाग ने 4 साल की लीव दे दी है.
लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान या पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं जो इस विवाद की सटीक वजह बताएं. प्रीति ने निजी कारणों से लंबी छुट्टी ली,जिस पर प्रशासनिक स्तर पर सवाल उठे हैं.Sucess Story