{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Bhojpuri New Song : खेसारी लाल ने नए गाने में अंकिता पांडे संग किया रोमांस, ‘हंसेलू काहे’ रिलीज होते ही इंटरनेट पर हुआ ट्रेंड 

27 मई को फालतू एंटरटेनमेंट नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गाने को रिलीज के कुछ ही घंटों में ही डेढ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अब तक इस वीडियो को लाख देख चुके है Bhojpuri New Song
 

Bhojpuri New Song : अगर आप भोजपुरी गानों के फेन्स है तो आपके लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आ रही है।  

बता दे की भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अक्सर शिल्पा राज या प्रियंका सिंह के साथ गाने गाते हैं. लेकिन इस बार खेसारी नई सिंगर के साथ गाना लेकर आए हैं, जो रिलीज होते ही लोगों की जुबान पर छा गया है।

खेसारी भईया का ये गाना लगातार ट्रेंड कर रहा है उम्मीद की जा रही है यह गाना पिछले गाने को भी फ़ैल कर देगा।  

बता दे की खेसारी लाल यादव का पिछला गाना यूट्यूब पर अभी भी ट्रेंडिंग में है, जिसका नाम ‘Hello Guys’ है और उस गाने पर लगातार व्यूज बढ़ रहे है। Bhojpuri New Song


खेसारी लाल यादव का नया गाना रिलीज


बता दे की इस गाने को कल यानी 27 मई को फालतू एंटरटेनमेंट नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गाने को रिलीज के कुछ ही घंटों में ही डेढ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अब तक इस वीडियो को 7 लाख देख चुके है Bhojpuri New Song

<a href=https://youtube.com/embed/l3Wkqh7CW5I?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/l3Wkqh7CW5I/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

‘हंसेलू काहे’ नाम का गाना खेसारी लाल और सविता यादव ने गाया है जबकि इसे अंकिता पांडे और खेसारी लाल पर फिल्माया गया. गाने के बोल विशाल भारती ने लिखे हैं और आर्या शर्मा ने इसका म्यूजिक तैयार किया है.