Bhojpuri Song : ‘दिल पे चलाई छुरियां’ गाने के भोजपुरी वर्जन समर सिंह और मौसम की जोड़ी ने काटा गदर, नए गाने ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा
Bhojpuri New Song: : आज के समय में भोजपुरी गाने लोगों के दिलों पर राज कर रहे है। पहले यूपी बिहार तक ये सिमित थे लेकिन अब देश दुनियां में इनका डंका बजने लग गया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहे गाने ‘दिल पे चलाई छुरियां’ का अब भोजपुरी वर्जन भी रिलीज कर दिया गया है और रिलीज होते ही इस गाने ने यूट्यूब पर गर्दा उड़ा दिया है.
हिंदी वर्जन की तरह ही इसका भोजपुरी वर्जन भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है और यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर समर सिंह और खुशबू तिवारी ने अपनी आवाज दी है. दोनों की जोड़ी पहले भी कई हिट गाने दे चुकी है और इस बार भी इनकी जुगलबंदी लोगों को खूब पसंद आ रही है.Bhojpuri New Song
बता दे की गाने में समर सिंह के साथ एक्ट्रेस मौसम नजर आ रही हैं. दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने वीडियो को और भी जबरदस्त बना दिया है. खबर लिखने तक ‘दिल पे चलाई छुरियां’ के भोजपुरी वर्जन को अब तक 4.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.
यूट्यूब पर यह गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में बना हुआ है. लोग न सिर्फ इसे देख रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर शेयर कर इसकी तारीफ भी कर रहे हैं. गाने के बोल विक्की विशाल ने लिखे हैं और रोशन सिंह ने म्यूजिक दिया है.Bhojpuri New Song