Bhojpuri Song : पवन सिंह के नए गाने ‘दिलवा ले जा रुमाल मे' ने चारों तरफ उड़ाया गर्दा, फैंस कर रहे है जमकर तारीफ, देखें यहां से जल्दी
Bhojpuri New Song: पवन सिंह और प्रिया रघुवंशी के नए गाने पर फैंस दिल खोल कर प्यार लुटा रहे हैं। पवन सिंह की आवाज में ‘दिलवा ले जा रुमाल मे' भोजपुरी गाना (New Bhojpuri song) यूट्यूब पर 148 मिलियन पर पहुंच चुका है।
यानी इस गाने को अब तक 14 करोड़ 48 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। यह भोजपुरी गाना पूरे देश में धमाल मचा रहा है। गाने में पवन सिंह (Pawan Singh) का देशी अंदाज को दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। Bhojpuri New Song
पवन सिंह और प्रिया रघुवंशी पर फिल्माया गया है यह खूबसूरत गाना
भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) ‘दिलवा ले जा रुमाल मे' को यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। इस गाने को पावर स्टार पवन सिंह और प्रिया रघुवंशी पर फिल्माया गया है। प्रिया रघुवंशी की खूबसूरत अदाकारी ने इस गाने के माध्यम से फैंस का दिल जीत लिया है। पावर स्टार पवन सिंह और प्रिया रघुवंशी ने इस गाने में पति-पत्नी का किरदार निभाया है। Bhojpuri New Song
प्रिया रघुवंशी ने ‘दिलवा जा रुमाल मे' भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) में किया है शानदार अभिनय
प्रिया रघुवंशी (Priya Raghuvanshi) ने ‘दिलवा ले जा रुमाल मे' भोजपुरी गाने में शानदार अभिनय किया है। पवन सिंह की सुरीली आवाज और प्रिया रघुवंशी का जबरदस्त अभिनय के चलते यह गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। फैंस द्वारा प्रिया रघुवंशी की काफी तारीफ की जा रही है। गाने में गुलाबी और येलो कलर की साड़ी में सजी प्रिया रघुवंशी बेहद खूबसूरत लग रही है। इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) में पवन सिंह और प्रिया रघुवंशी के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली है।
Bhojpuri New Song