Bhojpuri Song Teaser: खेसारी लाल के नए गाने 'ड्राइवर अभी नया बा' का टीजर ने ही मचा दिया धमाल, वीडियो देख फैंस के बढ़ी बेचैनी
खेसारी लाल यादव के मोस्ट अवेटेड भोजपुरी गाने (Khesari Lal new song) ‘ड्राइवर अभी नया बा' गाने में इस बार भोजपुरी अभिनेत्री सुनीता सिंह नजर आएगी। इस गाने को आवाज खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कड़ (Khesari Lal Yadav and Khushi Kakkar song) ने दी है। गाने में खेसारी लाल यादव के अलावा सुनीता सिंह की भी दमदार अदाकारी दर्शकों को देखने को मिलेगी। खेसारी के इस धमाकेदार गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और म्यूजिक से आर्य शर्मा ने सजाया है।Bhojpuri New Song Teaser
Khesari Lal New Song Teaser: भोजपुरी ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कड़ के नए गाने ‘अभी ड्राइवर नया बा' का टीज़र (New Bhojpuri Song Teaser) आज रिलीज कर दिया गया है। इस धमाकेदार वीडियो सॉन्ग के टीचर को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। खेसारी लाल यादव के नए गाने के टीजर (Khesari Lal New Song Teaser) को इस बार “अन्नपूर्णा फिल्म्स" यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के टीजर को रिलीज होते ही दर्शकों का अच्छा प्यार मिल रहा है।
इस गाने में खेसारी लाल के भोजपुरी अंदाज के चलते दर्शक गाने के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खेसारी के इस धमाकेदार गाने के टीजर को 2 घंटे में ही 16 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं और 52 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।
खेसारी लाल द्वारा जून महीने में भोजपुरी इंडस्ट्री को कई धमाकेदार गाने देने के बाद अब जुलाई महीने का इनका यह पहला गाना रिलीज होगा। Bhojpuri New Song Teaser
‘ड्राइवर अभी नया बा' गाने में खेसारी के साथ सुनीता सिंह दिखाएगी अपनी बेहतरीन अदाकारी
खेसारी लाल यादव के मोस्ट अवेटेड भोजपुरी गाने (Khesari Lal new song) ‘ड्राइवर अभी नया बा' गाने में इस बार भोजपुरी अभिनेत्री सुनीता सिंह नजर आएगी। इस गाने को आवाज खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कड़ (Khesari Lal Yadav and Khushi Kakkar song) ने दी है।
गाने में खेसारी लाल यादव के अलावा सुनीता सिंह की भी दमदार अदाकारी दर्शकों को देखने को मिलेगी। खेसारी के इस धमाकेदार गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और म्यूजिक से आर्य शर्मा ने सजाया है।Bhojpuri New Song Teaser
गाने के दमदार टीजर को देखते हुए दर्शकों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि रिलीज होते ही इस गाने पर छप्परफाड़ व्यूज मिलेंगे। इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri song) को प्रोड्यूस अखिलेश कश्यप द्वारा किया गया है। खेसारी लाल की लगातार बढ़ रही फैन फॉलोइंग के चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि इनका नया भोजपुरी गाना (New Bhojpuri song) ‘ड्राइवर अभी नया बा' रिलीज होती ही इंटरनेट पर धमाल मचाएगी। Bhojpuri New Song Teaser
दर्शकों को बता दें कि हाल ही में यूट्यूब द्वारा देश के मोस्ट पॉपुलर सिंगर्स की साप्ताहिक लिस्ट जारी की गई थी। इस लिस्ट में खेसारी लाल यादव ने वर्ल्ड फेम ए आर रहमान और पंजाबी गायकर हनी सिंह जैसे बड़े कलाकारों को पीछे छोड़ते हुए 10वें नंबर पर जगह बनाई है। इस लिस्ट की जारी होने के बाद खेसारी लाल का यह पहला नया गाना है, जो यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा।Bhojpuri New Song Teaser