{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Bhojpuri Dance Video : गजब ढा रहा नीलकमल और श्‍वेता महारा का नया Video,  कमर करे लच लच' को मिल चुके है 193 मिलियन व्‍यूज

कमर करे लच लच, को भी जबरदस्‍त तरीके से सक्‍सेस का स्‍वाद चख रहा है। इस गाने को बीते दो सालों में यूट्यूब पर 193 मिलियन व्‍यूज यानी 1 करोड़ 93 लाख बार देखा जा चुका है।Bhojpuri Dance
 

Bhojpuri Dance Video : लगता है भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के ट्रेंडिंग स्‍टार नीलकमल सिंह ने हिट और सुपरहिट का सुपर फॉर्मूला पकड़ लिया है। यह दिलचस्‍प भी है और मजेदार भी कि वह जहां लगातार नए-नए गाने रिलीज करते रहते हैं, वहीं उनका कमोबेश हर गाना हिट-सुपरहिट होता है। 

आलम ये है कि फैंस को नीलकमल के गानों का इंतजार रहता है। इसी कड़ी में उनका `कमर करे लच लच, को भी जबरदस्‍त तरीके से सक्‍सेस का स्‍वाद चख रहा है। इस गाने को बीते दो सालों में यूट्यूब पर 193 मिलियन व्‍यूज यानी 1 करोड़ 93 लाख बार देखा जा चुका है।Bhojpuri Dance

'Neelkamal Singh Remix' यूट्यूब चैनल पर 2 साल को यह नया गाना रिलीज हुआ है। नीलकमल सिंह इस बार भी एक धमाकेदार डांस नंबर लेकर आए हैं। इस गाने को जहां उन्‍होंने अकेले ही गाया है, वहीं म्‍यूजिक वीडियो में उनके साथ खूबसूरत श्‍वेता महारा नजर आ रही हैं।

 इसमें नीलकमल सिंह और श्‍वेता महारा एक जश्‍न और मेले जैसे माहौल में थ‍िरक रहे हैं। नीलकमल जहां श्‍वेता की अदाओं और तुमको की तारीफ कर रहे हैं आप भी इस लाजवाब गाने को देख नजारा ले सकते है।  अगर अभी तक आपने नहीं देखा।  चलिए देखिये पूरा वीडियो Bhojpuri Dance

<a href=https://youtube.com/embed/FkFvdukWpAI?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/FkFvdukWpAI/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">