{"vars":{"id": "125777:4967"}}

दीपकंवर सती माता के सतीत्व को 200 वर्ष  हुए पूर्ण होने पर मंदिर में भव्य आयोजन हुआ

 
THE BIKANER NEWS:;बीकानेर:-देवीकुंड सागर स्थित सती माता मंदिर में भव्य पूजन रखा देवीकुण्ड सागर में बीकानेर राज परिवार की छतरिया है इनमे से एक छतरी है दीपकुंवर जी की जो आज ही के दिन 200 वर्ष पूर्व अपने पति मोती सिंह जी पुत्र सूरत सिह जी के मरणोपरांत सती हुई थी यह मंदिर बहुत चमत्कारी है श्रद्धालू यहाँ पर अपनी मनोकामना बोलते है और सती माता मनोकामना पूर्ण करती है यहाँ के पुजारी सागरवाले पुरोहित परिवार है कार्यक्रम के आयोजक रामकिशन पुरोहित ने बताया कि आज ही के दिन सती माता कार्तिक कृष्ण चतुर्थी (करवा चौथ) ने सतीत्व को प्राप्त किया इस उपलक्ष में आज वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा नवचंडी पाठ, हवन, पंचामृत अभिषेक, भव्य श्रृंगार, 56 भोग, महाआरती, दीपदान का कार्यक्रम रखा गया वही कार्यक्रम से जुड़े मनोज पुरोहित ने बताया कि यह कार्यक्रम 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आए सभी श्रद्धालुओ को 56 भोग का प्रसाद  वितरण किया गया ।