Sapna Choudhary ने खेतों में दिखाया 22 की उम्र वाला जोश, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही फोटो
फोटोस सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का ये देसी फोटोशूट खूब वायरल हो रहा है. इस फोटोशूट में सपना बिल्कुल देसी लुक में नजर आ रही है.
Sapna Choudhary Photos : हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. सपना अपने देसी लुक को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती है. सपना के गाने और डांस पूरी दुनियाभर में फेमस है.
देश-विदेश में बच्चों से लेकर बुजुर्ग और यहां तक की महिलाएं भी सपना चौधरी की फैंन है. आजकल सपना अपने गानों , ग्लैमर और स्टाइलिश आउटफिट्स के लिए चर्चा में बनी रहती है. सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है.
आए दिन उनकी नई वीडियो और फोटोस सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का ये देसी फोटोशूट खूब वायरल हो रहा है. इस फोटोशूट में सपना बिल्कुल देसी लुक में नजर आ रही है.
सपना ने फूलों वाले सलवार-सूट, दो चोटी, ट्रैक्टर और गांव की मिट्टी की खूशबू के साथ फोटोशूट किया है. इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि सपना ट्रैक्टर पर बैठी मुस्कुरा रही हैं, कभी खेतों के किनारे दुपट्टा हवा में उड़ा रही हैं, तो कभी पेड़ की ओट से झांकते हुए कैमरे को निहार रही हैं.
एक फोटो में तो सपना अपने बालों को मूंछ बनाकर मस्तीभरा पोज दे रही है. इन सभी फोटो में सपना ने चटख फूलों वाला सूट, सिल्वर बॉर्डर वाला हल्का जालीदार दुपट्टा और पंजाबी जूती पहनी हुई है. हाथों में लाल चूड़ियां और नाक में नथ उनके लुक को चार-चांद लगा रही है.
सपना ने इन फोटो को अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट @itssapnachoudhary पर शेयर की है. साथ ही कैप्शन में लिखा- 'खुद में खोने दे मुर्शद अब तमाशा होने दे...!' इन फोटोस को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके है.