Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी के डांस ने महफ़िल को लगाए चार चाँद, मनमोहक स्टेप देख देख फूटने लगे पटाखे! 16 मिलियन बार देखकर भी नहीं भरा दिल
Sapna Choudhary Dance VIdeo : सपना चौधरी का हर स्टेप बेमिशाल है। उनके पुराने गाने पर भी लोग आज भी झूम रहे है। आज हम आपके लिए उनका ऐसा ही एक वीडियो लेकर आये है। जो लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। जी हाँ सपना चौधरी के दीवानों को उनके बेहतरीन डांस वीडियोज जिसकी फैंस को हर वक्त तलाश रहती है उनके लिए पेश है ये धमाकेदार वीडियो।
चांदनी रात में खुले आसमान में सपना चौधरी का डांस
चांदनी रात में खुले आसमान के नीचे सपना का यह डांस वीडियो नायाब है। अपने पुराने सुपरहिट गानों से इतर सपना इसमें नए हरियाणवी गाने 'फौजी फौजन 2' पर धूम मचा रही हैं। सपना बीते करीब दो दशक से स्टेज पर अपना हुनर दिखा रही हैं, खास बात यह है कि वक्त के साथ ना सिर्फ उनके रूप में निखार आया है, बल्कि उनकी डांस की अदा भी बेहतर से बेहतरीन होती चली आई है। अब जरा इस नए डांस वीडियो को ही ले लीजिए।Sapna Choudhary Dance VIdeo
सपना चौधरी का यह डांस वीडियो अमीन बरोदी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। 12 महीने में इस डांस वीडियो को करीब 1.6 करोड़ बार देखा जा चुका है। सपना इसमें एक बड़े से स्टेज पर, रंग-बिरंगी रोशनी में नहाई हुई हैं। गहरे हरे रंग के गोटेदार सूट में उनकी खूबसूरती एक खूबसूरत फुल की तरह चमक रही है। Sapna Choudhary Dance VIdeo
राज मावर और माही पांचाल ने इस खूबसूरत गाने को गाया है, जबकि अमीन बरोदी ने ही इसके बोल लिखे हैं। लेकिन सपना चौधरी के डांस के बाद इस इस गाने की भी किस्मत चमक गई है।