Success Story: 6 बार परीक्षा में असफल होने के बाद भी नहीं मानी हार, 2 बच्चों की मां ने 40 साल की उम्र में फिर ऐसे किया UPSC में टॉप
IAS Nisa Unnirajan Success Story: कहा जाता है कि अपनी कड़ी मेहनत से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. आज हम आपको ऐसी ही महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है जिन्होंने छह बार असफल होने के बाद 7वीं बारी में UPSC की परीक्षा को पास कर लिया.
हम बात कर रहे है IAS निसा उन्नीराजन (IAS Nisa Unnirajan)की. निसा की 40 साल की उम्र में विकलांगता या अन्य बाधाएं आने पर कभी हौसला नहीं हारा. निसा में 35 साल की उम्र में UPSC की तैयारी करनी शुरू की थी.
2 बच्चों की मां ने 40 साल की उम्र में फिर ऐसे किया UPSC में टॉप
निसा की दो छोटी बेटियों नंदना (11), थानवी (7) और पति अरुण के सपोर्ट से हर जिम्मेदारी को बहुत अच्छे से निभाया. निसा के मात-पिता भी रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी हैं. उन्होंने ने भी निसा का बहुत साथ दिया.IAS Nisa Unnirajan Success Story
6 बार परीक्षा में असफल होने के बाद भी नहीं मानी हार,
निसा ने कईबार असफलता का सामना किया, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उसके बाद निसा ने तिरुवनंतपुरम के एक निजी कोचिंग सेंटर से सिविल सेवा की तैयारी की.उसके बाद निसा ने 2024 में अपने 7वें प्रयास में 1,000वीं रैंक हासिल की.IAS Nisa Unnirajan Success Story
निसा ने UPSC में यह सफलता डिसेबिलिटी कैटेगरी में हासिल की हैं. निसा को कोट्टायम के उप-कलेक्टर रंजीत से प्रेरणा मिली, जो खुद सुनने में विकलांग हैं.