{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan Covid News:-प्रदेश में कोविड की आहट,दो माह के शिशु सहित तीन संक्रमित

 

Rajasthan COVID Alert: जयपुर। राजस्थान में कोविड संक्रमण की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बनी हुई है। आज यानी 25 मई को प्रदेशभर में कुल 3 नए मामले सामने आए हैं, जो कि AIIMS जोधपुर, RNT मेडिकल कॉलेज उदयपुर और इटरनल अस्पताल जयपुर से रिपोर्ट हुए हैं। सभी मरीजों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।


नए मामलों में एक 2 माह का शिशु भी शामिल है, जो नागौर जिले के डीडवाना क्षेत्र का निवासी है। उसे AIIMS जोधपुर के एनआईसीयू में भर्ती किया गया है और चिकित्सकों की निगरानी में है। इसके अलावा 27 वर्षीय युवक उदयपुर से और 68 वर्षीय वृद्ध अजमेर के केकड़ी कस्बे के सुभाष कॉलोनी से संक्रमित पाए गए हैं।


राज्य में इस वर्ष अब तक कुल 15 कोविड मरीज सामने आए हैं, जिनमें राहत की बात यह है कि एक भी मृत्यु दर्ज नहीं की गई है। संक्रमितों में एक-एक मरीज फलौदी, बीकानेर और सवाईमाधोपुर से हैं, जबकि कुचामन, अजमेर, जोधपुर से दो-दो मामले दर्ज हुए हैं। जयपुर और उदयपुर से अब तक तीन-तीन मरीज सामने आ चुके हैं।


स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है और सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सतर्कता और सावधानी अभी भी बेहद ज़रूरी है। राज्य सरकार स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है।