स्वर्णनगरी में सफाई कर्मियों के समय परिवर्तन की मांग का ज्ञापन नगर परिषद के आयुक्त को सौंपा
May 26, 2025, 19:46 IST
THE BIKANER NEWS. जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी में भीषण गर्मी के चलते अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष अशोक बारसा ने नगर परिषद के आयुक्त को प्रात 5 बजे से 10.30 तक एक समय में कार्य करवाने की मांग ज्ञापन सौंपा है
ज्ञापन में महिलाएं इस भीषण गर्मी में सफाई के दौरान बीमार होने की पूर्ण संभावना रहतीहै।
किसी भी प्रकार की छाया और पेय के अभाव में किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना होने की संभावना निरंतर बनी रहती है।
प्रशासन मानवीय दृष्टिकोण को मध्य नजर रखते हुए त्वरित प्रभाव से धधकती आग के गोलों जैसी प्रचंड तीव्र गर्मी से राहत प्रदान करते हुए समय परिवर्तन कर राहत प्रदान करे।