राजस्थान का एक ऐसा गांव जहां पीने को पानी नहीं और बीमार को डॉक्टर नहीं,मरीज दम तोड़ देते है रास्ते में
THE BIKANER NEWS जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी से 40 किलोमीटर दूरी पर स्थित राजस्व गांव जैसुराना में पीने का पानी तक नहीं है l ग्रामीण वासियों के लिए पानी के टैंकर डलवाना मजबूरी हैl स्थानीय निवासी जमशेर खान ने हमारे प्रतिनिधि को बतायाl इस गांव में दो ट्यूबवेल है, उसमें खारा पानी आता है परिणामस्वरूप प्रत्येक घर को पेय पानी का टैंकर डलवाना मजबूरी बनी हुई है lजबकि गांव में पानी की पाइप लाइन बिछाई हुई है किंतु उसमें जलदेव के दर्शन नहीं हो रहेl
इसे अधिकारियों की मेहरबानी कहे तो अतिशयोक्ति नहीं होगीlहमारे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए पेयजल आपूर्ति नदारत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जबकि इस गांव में 1500 मतदाता है l
दूसरी तरफ कोई भी चिकित्सक इस ग्रामीण क्षेत्र में तैनात नहीं हैlपरिणामस्वरूप रोगी को 40 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती हैlइस दौरान अनेक मरीजों की जान भी जा चुकी है l
अफसोस है प्रजातंत्र देश में जनता का जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते शहर के आला अधिकारियों की मेहरबानी से ग्रामीण वासियों की सुध लेना वाला कोई नहीं है l
जिला प्रशासन इसे गंभीरता से लेकर ग्रामीणों की समस्याओं को त्वरित प्रभाव से निराकरण कर राहत प्रदान करे l