{"vars":{"id": "125777:4967"}}

सीमावर्ती क्षेत्रों में कांग्रेस की जय हिन्द यात्रा 20 मई से 

 
THE BIKANER NEWS.कैलाश बिस्सा।  जैसलमेर के सम से शुरू हो कर मुनाबाव, जयसिंधर, रमजान की गफन, मिठड़ाऊ, नवातला बाखासर से कच्छ के रण तक जाएगी यात्रा 
जैसलमेर 18 मई भारत पाकिस्तान युद्ध और तनाव के बीच सीमावर्ती बाड़मेर जैसलमेर जिले के नागरिकों और सेना का मनोबल बढ़ाने, आत्मविश्वास के साथ देश की सेना का उत्साहवर्धन करने और आम नागरिकों में देशभक्ति का जज्बा जगाने के उद्देश्य से भारत पाक सीमा पर बसें गांवों में कांग्रेस पार्टी जय हिन्द यात्रा का आयोजन कर रही है।
जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने बताया कि संविधान बचाओ अभियान का शुभारम्भ सम कस्बे में मंगलवार 20 मई को प्रातः 10 बजे संविधान बचाओ अभियान और जातिगत जनगणना विषय पर आयोजित कार्यक्रम के पश्चात दोपहर 12 बजे बाद जैसलमेर के सम कस्बे में आयोजित "संविधान बचाओ अभियान" के बाद से "जय हिन्द यात्रा" का शुभारंभ होगा यह यात्रा जैसलमेर के सम, लूणार, गुंजन गढ़, करड़ा, पोछीणा से म्याजलार पहुंचेगी जहां स्वागत अभिनन्दन होगा मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा की जाएगी तत्पश्चात बाड़मेर जिले के मुनाबाव, जयसिन्धर, रमजान की गफन, मिडड़ाऊ, नवातला बाखासर से रण क्षेत्र में यात्रा का समापन होगा ।
जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रुधदान झीबा ने बताया कि "जय हिन्द यात्रा" में बाड़मेर जैसलमेर के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। 
इस जय हिन्द यात्रा में पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल, बायतु विधायक, पूर्व मंत्री एवं मध्यप्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री शालेह मोहम्मद, पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी, पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, पूर्व विधायक, रुपाराम धंणदे, बाड़मेर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष गफूर अहमद, पूर्व विधायक एवं बाड़मेर कार्यवाहक अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जैसलमेर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, पूर्व मंत्री सुनिल परिहार, बाड़मेर जैसलमेर उपजिला प्रमुख डॉ भुपेंद्र बारुपाल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी पूर्व जिला प्रमुख अन्जना मेधवाल, प्रधान शमा बानो, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, लक्ष्मण चौधरी, पूर्व प्रधान अमरदीन जैसलमेर बाड़मेर के प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष, नगर कांग्रेस अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, पूर्व प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, नगर निकाय पार्षद, पंच, सरपंच, कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन शामिल होंगे।
यह यात्रा दो दिन की होगी जिसमें जैसलमेर तथा बाड़मेर जिले के सीमावर्ती गांवों में आमसभा होगी, सेना और सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सीमावर्ती निवासीयों का मनोबल बढ़ाया जाएगा 
इस जय हिन्द यात्रा का समापन 21 मई को बाखासर से आगे रण क्षेत्र में होगा जहां समापन सभा का भव्य आयोजन होगा।