{"vars":{"id": "125777:4967"}}

मण्डल रेल प्रबन्धक को ज्ञापन देकर जैसलमेर से रेल सेवाएँ शुरू करने की माँग 

 

THE BIKANER NEWS.कैलाश बिस्साlजैसलमेर। मण्डल रेल प्रबन्धक अनुराग त्रिपाठी के जैसलमेर आने पर जैसलमेर विकास एवं विचार मँच संस्थान द्वारा ज्ञापन देकर जैसलमेर से विभिन्न शहरों के लिए रेल सेवाएँ शुरू करने की माँग की।

 
मँच के सचिव राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि डी आर एम के जैसलमेर आने पर मँच के प्रतिनिधि मण्डल ने उनसे भेंट कर जैसलमेर से विभिन्न लम्बी दूरी की रेल सेवाएँ प्रारम्भ करने की माँग की।ज्ञापन में माँग की गई कि जैसलमेर - हावड़ा रेल सेवा जिसे कोरोना काल में बन्द कर दिया गया था उसे पुनः शुरू किया जाए। सूर्यनगरी एक्सप्रेस का विस्तार जैसलमेर तक किया जाए जोकि कई घण्टों तक जोधपुर में खड़ी रखी जाती है।

 
इसी तरह पुणे - भगत की कोठी -पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस जिसका जैसलमेर तक विस्तार प्रस्तावित किया गया है उसका परिचालन जैसलमेर से शीघ्र शुरू किया जाए। देहरादून हरिद्वार एक्सप्रेस प्रतिदिन का जैसलमेर तक विस्तार किया जाए 


यशवंतपुर जैसलमेर साप्ताहिक , सिकंदरबाद - जैसलमेर साप्ताहिक एवं इन्दौर - जैसलमेर एक्सप्रेस प्रतिदिन का परिचालन शुरू करवाया जाए ताकि पर्यटकों , सैन्य सेवा कर्मियों , विभिन्न बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के कामगारों के साथ साथ आम लोगों एवं प्रवासियों को सुविधा मिल सके। 


प्रतिनिधिमण्डल में मनोहर केला , बाबूलाल लीलावत , रिशी तेजवानी, महेश वासु सम्मिलित थे।