संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की मज़बूती हेतु बूथ पर डटा रहे- वर्मा
THE BIKANER NEWS जैसलमेर ।26 अप्रैल 2025 राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सम और जैसलमेर तथा समस्त मंडलो की संगठनात्मक बैठक पीसीसी सचिव चिरंजीलाल वर्मा ने कार्यकर्ताओं को मज़बूत रहकर पार्टी की मज़बूती और सता में वापसी को लेकर दिया मंत्र।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया की राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह जी डोटासरा के निर्देशानुसार संगठनात्मक बैठकों की कड़ी में जैसलमेर ज़िले के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सम की बैठक देवीकोट में केहर फ़क़ीर के गाँव में ज़िला प्रभारी चिरंजी लाल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई ।
कार्यक्रम से पूर्व कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा इस हमले में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य लाभ हेतु कामना की गई।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए पीसीसी सचिव व ज़िला प्रभारी चिरंजी लाल वर्मा ने कहा कि संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की मज़बूती हेतु बूथ पर डटा रहे,किसी भी स्तर के चुनाव में किसी को टिकट मिले पर प्रत्येक कार्यकर्ता खुद को पार्टी के लिये बूथ स्तर पर मज़बूत रखे,प्रत्येक व्यक्ति से बात करें ज़मीनी स्तर पर मज़बूती तभी संभव है ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव ने कहा कि प्रदेश में जैसलमेर में पार्टी सबसे मज़बूत स्थिति में है और हमारे कार्यकर्ता आगामी पंचायती राज चुनावों में अपने प्रदर्शन से प्रदेश की अराजक सरकार को मुँह तोड़ जवाब देने के लिये कमर कस चुकी है और बूथ स्तर तक कांग्रेस की टीमें दिन रात मेहनत कर रही है । कार्यकर्ता पद की चाहत छोड़कर मज़बूत विपक्ष का फ़र्ज़ अदा करें,पुरा प्रदेश में हाहाकार कर रही जनता को अराजक शासन से मुक्त करने का संकल्प लेना है ।
इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि संगठन और उसके ज़मीनी स्तर के कार्यकर्ता पार्टी की विरासत को संरक्षित करके और जनहित में पार्टी को मज़बूत करें और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की संगठनात्मक गतिविधियों,निर्णयों, संदेश को और आख़िरी पंक्ति के कार्यकर्ता तक ले जाये और उसका पालन करें ,राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए प्रत्येक दिन पार्टी की मज़बूती के लिये समय निकालें।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य जानब खान ने कहा की कांग्रेस के राज मे जनता बहुत खुश थी लेकिन अभी पुरे प्रदेश में त्राहीमाम मचा हुआ है प्रत्येक वर्ग त्रस्त हैं ,विशेषकर मुसलमानों की इस राज मे अनदेखी की जा रही है,सभी मुसलमान समझे कांग्रेस के अलावा कोई नहीं है
इस अवसर पर श्री सुमार खान जी पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका, श्री मदन सिंह भाटी वरिष्ठ नेता, श्री फतेह सिंह झिंझनीयाली, श्री जसवंत सिंह भाटी कार्यकारी अध्यक्ष डीसीसी, श्री गिरीश व्यास, श्री मानाराम भील, श्री मुराद फकीर ब्लॉक अध्यक्ष सम, श्री सुखपाल सिंह मंडल अध्यक्ष देवीकोट आदि ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री हुसैन फ़क़ीर, श्री छोटु खान कंधारी ,नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र आचार्य, श्री कुंदन प्रजापत ब्लॉक अध्यक्ष जैसलमेर, श्री रुपचन्द सोनी कृषि मंडी अध्यक्ष मोहनगढ़, श्री रेशमाराम भील, मंडल अध्यक्ष, कनोई श्री लियाकत अली, मंडल अध्यक्ष सम श्री मनोज सोलंकी, मंडल अध्यक्ष मोहनगढ़ श्री रफीक खान, मंडल अध्यक्ष अमरसगर श्री सलीम छत्रैल, मडंल अध्यक्ष म्याजलार श्री शेषपालसिंह, मंडल अध्यक्ष चांधन श्री जोगराजसिंह भाटी, मंडल अध्यक्ष झींझनियाली श्री दिलीपसिंह मोढा, मंडल अध्यक्ष रामगढ़ श्री पियुष गिरी गोस्वामी, श्री कमलेश कुमार छंगाणी , श्री उपेन्द्र आचार्य , श्री दुर्गेश आचार्य ,दिलीप सिंह सोलंकी ,जैनाराम सत्याग्रही , बालाराम धनदेव रमेश खत्री, भरत कुमार श्रीमाली,गिरधारी राम काठौड़ी, नेमीचंद भार्गव, गुलशेर खान पिथाणी, श्री हाजी मेणु, श्री दिलदार दरस, मुस्लिम महासभा जैसलमेर के जिलाध्यक्ष श्री मठार फकीर, श्री रोशनसिंह भाटी बैया, श्री नखतसिंह तेजमालता, श्री पिराने खान, पंचायत समिति सदस्य, श्री जानुखां राजड पंचायत समिति सदस्य, श्री रतनाराम भील, सुभान चानिया, बरकत अली जावन्ध जूनी, श्री बचलखान बासनपीर सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के क्षेत्र में आने वाले सभी मंडल अध्यक्ष ,कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों सहित कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष व पंचायत समिति सदस्य एवं पदाधिकारियों सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।