कबीरबस्ती में नि:शुल्क चिकित्सा जांच एवं रोगोपचार शिविर संपन्न
जैसलमेर।कैलाश बिस्सा। सीमावर्ती जिले के आदर्श ग्रामदानी गांव कबीर बस्ती स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कबीर बस्ती परिसर में वंडर सीमेंट लिमिटेड जैसलमेर के तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा जांच एवं रोगोपचार शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर में डॉ. एस. के. व्यास ( एमबीबीएस , एमडी ) द्वारा ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों की जांच एवं परामर्श देकर 117 ग्रामवासियों को लाभान्वित किया गया । शिविर के सफल आयोजन हेतु कार्यक्रम में ग्रामदानी अध्यक्ष छोटूराम , पूर्व अध्यक्ष रुपाराम , समाजसेवी मखणाराम के साथ सेवानिवृत प्रधानाचार्य केशराराम का सराहनीय योगदान रहा l विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य शिवलाल सिंह , वरिष्ठ अध्यापक रमेश कुमार के साथ उपस्थित स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।वंडर सीमेंट की ओर से यूनिट हेड पी.सी. जैन के निर्देश में सीजीएस मट साहब, भंवरसिंह भाटी, ब्रीजेंद्रसिंह राठौड़, देवेन्द्रसिंह राणावत, सुशील शर्मा एवं प्रकाश मेनारिया उपस्थित रहे। शिविर के दौरान ग्रामीणों को नि:शुल्क जांच एवं औषधियाँ वितरित की गईं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वच्छ व स्वस्थ ग्राम की दिशा में कदम बढ़ाना रहा।
सौजन्य : वंडर सीमेंट लिमिटेड, जैसलमेर
मेरा स्वच्छ गांव – मेरा अभिमान