{"vars":{"id": "125777:4967"}}

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर की बालिका विज्ञान वर्ग बोर्ड परीक्षा 2025  में 97.40 प्रतिशत अंको के साथ जिला टॉपर 

 

THE BIKANER NEWS. जिला मुख्यालय पर स्थित किशनी देवी मगनी राम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में अध्ययनरत बालिका भूमिका श्रीमाली सुपुत्री राजेश कुमार ने विज्ञान वर्ग में राजस्थान उच्च  माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में 97.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना, अपने परिवार  एवं विद्यालय का नाम रोशन किया | 

 

बालिका भूमिका श्रीमाली  ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता अवं गुरुजनों को दिया |  छात्रा के अनुसार सीमावर्ती जिले के किशनी देवी मगनी राम मोहता राजकीय बालिका विद्यालय में विज्ञान संकाय में अध्ययन के बेहतर अवसर एवं सुसज्जित प्रयोगशालो के साथ प्रशिक्षित शिक्षको के मार्गदर्शन एवं शिक्षण से यह मुकाम हासिल हुआ है |

 

छात्रा ने अपनी लग्न एवं मेहनत से रसायन विज्ञान में 100 में से 99 एवम् जीव विज्ञान में 100 में से 100 अंक अर्जित कर इस मिथ को दरकिनार कर दिया की राजकीय विद्यालयों में पढाई नहीं होती |  हाल में बालिका भविष्य में डॉक्टर बनकर अपने जिले में सेवा देने के भाव से पूरित होकर नीट परीक्षा की तैयारियों में जुटी है |