{"vars":{"id": "125777:4967"}}

 स्वर्णनगरी  में विश्व हिंदू परिषद ने जिला कलेक्टर के मार्फत माननीय राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन सौंपा

 

THE BIKANER NEWS. जैसलमेर( कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी में विश्व हिंदू परिषद द्वारा हनुमान चौराहे पर निर्दोष हिंदू यात्रियों को आतंकवादियों द्वारा नृशंस हत्या करने पर हनुमान चौराहे पर पाकिस्तान के ध्वज को खाक में मिलाकर आतंकवाद का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया साथ में जैसलमेर जिला कलेक्टर के मार्फत भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन सौंपा गया 

ज्ञापन में 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा पोषित जिहादी आतंकियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आए निर्दोष हिंदू यात्रियों की निर्मम हत्या कर दी गई 
यह एक हृदय विदारक घटना केवल हमारे देश के आंतरिक सुरक्षा ही नहीं अपितु संपूर्ण हिंदू समाज की धार्मिक आस्था एवं राष्ट्रीय एकता अखंडता पर सीधा प्रहार है

यह आतंकी हमला केवल कुछ निर्दोष नागरिकों पर नहीं बल्कि भारत की संस्कृति एकता अखंडता संप्रभुता और अस्मिता पर प्रायोजित हिंसात्मक षडयंत्र है 
जिसे पाकिस्तान सरकार एवं उसकी खुफिया एजेंसी ISI का प्रत्यक्ष या परोक्ष समर्थन प्राप्त है हिन्दू तीर्थयात्रियों को बार बार लक्ष्य बनाकर निशाना बनाना इस्लामी जिहादी मानसिकता की विकृति और भारत विरोधी दुर्भावना का परिचायक है 

विश्व हिंदू परिषद इस जघन्य कृत्य कठोरम शब्दों में निंदा करते हुए महामहिम से निम्न लिखित मांगे करता है 

1 इस नरसंहार की राष्ट्रीय जांच एजेंसी( NIA) से समयबद्ध एवं निष्पक्ष जांच करवाई जाए 

2 आतंकियों एवं उनके स्थानीय सहयोगियों को।तत्काल गिरफ्तार कर फांसी दी जाए

3 इस्लामी आतंकवाद को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को अंतराष्ट्रीय मंचो पर कठोरता संदेश दिया जाए तथा आवश्यकता पड़ने पर सैन्य कार्रवाई की जाए 

4 सभी मृतकों के परिजनों को पर्याप्त आर्थिक सहायता राजकीय सम्मान और त्वरित न्याय दिलाना चाहिए 

5 जम्मू कश्मीर के समस्त पर्यटन एवं तीर्थ स्थलों पर व मजबूत सुरक्षा बलो की तैनाती की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो 

ज्ञापन में माननीय महोदया से आज की समय की पुकार है कि भारत यह स्पष्ट करे कि वह अपनी संस्कृति और आस्था पर कोई भी हमला सहन नहीं करेगा 

विश्वास के साथ आप इस गंभीर विषय पर यथोचित संज्ञान लेकर त्वरित और कठोर कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित करेगी