जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर ने ज्ञानदेव आहूजा का पूतला फूंका
Rajasthan news:; जैसलमेर 8 अप्रैल राजस्थान विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष टीकाराम जूली के अलवर जिले के रामगढ़ में भगवान श्रीराम के मन्दिर में प्रवेश को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर द्वारा विरोध प्रदर्शन कर ज्ञानदेव आहूजा का पुतला फूंका ।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ज़िला कांग्रेस द्वारा भाजपा नेता का पुतला दहन कर विरोध जताया गया और दलित समाज से माफ़ी माँगने की माँग की गई ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने कहा भारत के संविधान में सभी नागरिकों को सम्मान अधिकार प्राप्त है समानता, समरसता के साथ हमें सभी की भावनाओं की कद्र करते हुए आगे बढ़े लेकिन भाजपा और उनके नेताओं की सोच कैसी है यह कल परिलक्षित हुआ जब भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने नेताप्रतिपक्ष पर भद्दी टिप्पणी की जो मानवीय संवेदनाओं के विरुद्ध है के विरुद्ध सरासर अपमानजनक और असांविधानिक टिप्पणी है जिला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य जानब खां भैया, सुमार ख़ान कंधारी, महासचिव रुपचंद सोनी, महामंत्री कमलेश छंगाणी, नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र आचार्य, गुमानाराम राठौड़, हाजी मैणु, जाकिर हुसैन चढ़वा, बाले खां घुरिया, मारु खान सम, गिरधारी राम काठौड़ी, भगवाना राम भील, आनन्द व्यास, प्रेम भार्गव, बालाराम धंणदे, दुर्गश आचार्य, पम्मू मल भार्गव, उपेंद्र आचार्य, सवाई राम पातलिया, रामुराम देवड़ा, भवानी चौधरी, राधेश्याम कल्ला, दिलिप सिंह बरमसर, महेंद्र वीरा, नेमीचंद भार्गव, मंगल घोबी, अमर सिंह सोढ़ा, महेंद्र गोपा, बाले खां, सादक खान फोजी, राणु गोयल, खेताराम धाणेली,
जेतमाल सिंह, नरसींगा राम, खेमाराम भील सिपला, अकबर खान, चन्दणा राम भील अमर सागर , इशाक खान, तरुण दैया, जैनाराम सत्याग्रही, अमर खान, सुलेमान खान, फरीद खान, खुशालाराम सहीत कांग्रेस कार्यकर्ता ने भाग लिया