{"vars":{"id": "125777:4967"}}

स्वर्णनगरी में आज विश्व धरोहर दिवस पर संस्कृति को अक्षुण्ण सुरक्षित को लेकर गड़ीसर सरोवर से 17 एवं 18 अप्रैल दो दिनों तक कार्यक्रम आगाज होगा 

 

THE BIKANER NEWS. जैसलमेर( कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी की आज से दो दिन 17 एवं 18 अप्रैल तक चलने वाले विश्व धरोहर को अक्षुण्ण रूप से सुरक्षित रखने के लिए गड़ीसर सरोवर से आगाज होगा 
उपरोक्त आशय की जानकारी आयोजक आर्किटेक्ट रिया बिस्सा ने दी l
स्वर्णनगरी में यह कार्यक्रम विश्व सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रूप से संजोए रखने के लिए युवाओं में जागरूकता और आने वाली भावी पीढ़ी के उद्देश्य के लिए रखा गया है  

रिया बिस्सा ने बताया कार्यक्रम के सर्वप्रथम 17 अप्रैल को गड़ीसर सरोवर पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 3 से 12 तक छात्रों के लिए आयोजित होगी 
इस प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है सायं 6 से 8 तक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा 
दूसरे दिन 18 अप्रैल को एक हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा 

हेरिटेज वॉक प्रात 7.30 बजे जैसलमेर के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग से प्रारंभ होकर हृदय स्थली गोपा चौक सदर बाजार नथमल हवेली तक पहुंचेगी वहां पर चित्रकला प्रतियोगिता के चित्रों की प्रदर्शनी से दिग्दर्शन होगा
 इस कार्यक्रम में सार्वजनिक कैनवास का आयोजन भी होगा वही पर स्थानीय वाशियो द्वारा सामूहिक रूप से कलाकृति का निर्माण करेंगे यह कार्यक्रम जैसलमेर की विश्व धरोहर की सुरक्षा के साथ अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए भावी पीढ़ी का ध्यान आकृष्ट करने के लिए जागरूक करने में आर्किटेक्ट रिया बिस्सा द्वारा उठाया एक कदम एक सराहनीय और बेमिसाल है