{"vars":{"id": "125777:4967"}}

स्वर्णनगरी में ऑपरेशन सिंदूर महिला शौर्य यात्रा शनिवार को

 
THE BIKANER NEWS. जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी में गड़ीसर चौराहे पर स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क से 24 मई 2025 वार शनिवार को भव्य ऑपरेशन सिंदूर महिला शौर्य यात्रा का आगाज शाम 5 बजे होगा 
उपरोक्त आशय की जानकारी संयोजिका श्रीमती रजनी गोपा ने दी।
उन्होंने बताया कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर 26 निर्दोष हिंदू यात्रियों पर्यटकों की निर्मम वीभत्स हत्या के प्रत्युत्तर में पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों और आश्रय देने वालों के विरुद्ध भारतीय सेना ने भारत सरकार के पराक्रमी ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाक के आतंककारियों के शिविरों और एयरबेसो पर करारा सटीक और भीषण प्रहार किया गया 
जिससे पूरे विश्व में भारत की पराक्रम शक्ति की पहचान बनी 
इस पराक्रम को जन जन तक पहुंचाने के लिए जैसलमेर नगर की समस्त मातृ शक्ति द्वारा एक विशाल भव्य ऑपरेशन सिंदूर महिला शौर्य यात्रा निकालने जा रही है
जिसके अंतर्गत सैनिकों के समान में दिवगंत पर्यटकों शहीदों को श्रद्धांजलि /पुष्पांजलि एव वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा 
सह संयोजिका श्रीमती उषा खत्री ने बताया इस शोभायात्रा का आगाज भीमराव अंबेडकर पार्क से शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए विजय स्तंभ तक शोभा यात्रा पहुंचेगी
इस शोभा यात्रा में राष्ट्र की गौरव गाथा को स्वर्णिम अक्षरों में लिखने वाले जांबाज सेना का मनोबल बढ़ाया जाएगा