संगठन सक्रियता से बूथ स्तर पर जुट जायें,ज़मीनी कार्यकर्ता पार्टी की पूंजी- वर्मा
THE BIKANER NEWS जैसलमेर ।26 मार्च 2025 राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर की संगठनात्मक बैठक पीसीसी सचिव चिरंजी वर्मा ने कार्यकर्ताओं को मज़बूत रहकर पार्टी की मज़बूती और सता में वापसी को लेकर दिया मंत्र।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया की राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह जी डोटासरा के निर्देशानुसार संगठनात्मक बैठकों की कड़ी में जैसलमेर ज़िले के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर की बैठक रामगढ़ में आसुतार रोड स्थित अंबेडकर भवन में ज़िला प्रभारी चिरंजी लाल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुंदन लाल प्रजापत ॉने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि माँ तनोट की धरा से कांग्रेस पार्टी ने जैसलमेर ज़िले की संगठनात्मक बैठकों की शुरुआत की यहाँ का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी हाईकमान के आदेश पर पार्टी के लिये समय ,सेवा और समर्पण देने के लिये पूर्ण रूप से तैयार है
इस अवसर पर संबोधित करते हुए पीसीसी सचिव व ज़िला प्रभारी चिरंजी लाल वर्मा ने कहा कि संगठन को सक्रियता से बूथ स्तर पर जाकर कांग्रेस की मज़बूती के लिये कार्य करना पड़ेगा तभी हम देश से झुठ ,नफ़रत और फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद के शाषन को देश से हटाकर जनता की कांग्रेस सरकार को दिल्ली में सता पर क़ाबिज़ करने में कामयाब होंगे ,कार्यकर्ता पद की चाहत छोड़कर मज़बूत विपक्ष का फ़र्ज़ अदा करें
इस अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव ने कहा कि जैसलमेर में कांग्रेस प्रदेश में सबसे मज़बूत स्थिति में है और हमारे कार्यकर्ता आगामी पंचायती राज चुनावों में अपने प्रदर्शन से प्रदेश की अराजक सरकार को मुँह तोड़ जवाब देने के लिये कमर कस चुकी है और बूथ स्तर तक कांग्रेस की टीमें दिन रात मेहनत कर रही है ।
इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि संगठन और उसके ज़मीनी स्तर के कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताक़त है और आने वाला समय उन्हीं का है जो पार्टी की मज़बूती के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे,वर्तमान सरकार के एक साल को प्रदेश का दुर्भाग्य बताते हुए कहा कि नगर निकाय और पंचायती राज चुनावों में कांग्रेस पुनः धमाकेदार तरीक़े से आ रही है ।
इस अवसर पर पीसीसी महासचिव अंजना मेघवाल ने कहा कि सता ,संगठन और कार्यकर्ता समन्वय स्थापित करके चले हम दिल्ली से जुमलों की सरकार को उखाड़ फेंकने में कामयाब होंगे, गत कांग्रेस सरकार के बेहतरीन कार्य से जनता बहुत खुश थी लेकिन अभी पुरे प्रदेश में त्राहीमाम मचा हुआ है प्रत्येक वर्ग त्रस्त हैंlइस अवसर पर सुमार खान ,जसवंत सिंह, रूपचंद सोनी,गिरीश व्यास आदि ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता छोटु खान कंधारी ,नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र आचार्य,मंडल अध्यक्ष पियुष गिरी गोस्वामी ,ज़िला परिषद सदस्य हरीश धनदेव ,मांगीलाल जी भाटिया ,कमलेश कुमार छंगाणी ,उपेन्द्र आचार्य,उगम सिंह ,ईश्वर सिंह भाटी, रिडमल सिंह बडोडा गाँव ,दुर्गेश आचार्य ,दिलीप सिंह सोलंकी ,जैनाराम सत्याग्रही , गीता बोरावट,दुर्गा पंवार,परमेश्वरी राठौड़,कंचन बारासा,रमेश भार्गव ,पमुमल भार्गव ,बालाराम धनदेव रमेश खत्री, भरत कुमार श्रीमाली,गिरधारी राम काठौड़ी, नेमीचंद भार्गव, अजिता राम, कबीरा राम, जीवन लाल फोजी, सुलेमान, हमीद खान, भगवान सिंह जोगा,लाभूराम मोकला,पहलादराम लाणेला,मुकेश भील,गुलशेर खान पिथाणी,अब्बास खान खुईयाला,रफीक खान ,डावरा राम सियांबर,पदमाराम पारेवर सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के क्षेत्र में आने वाले सभी मंडल अध्यक्ष ,कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों सहित कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष व पंचायत समिति सदस्य एवं पदाधिकारियों सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।