{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan:- बिस्सा ने संभाला जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यभार,स्वर्णनगरी का नाम किया रोशन

 
THE BIKANER NEWS:- स्वर्णनगरी में महेश बिस्सा बने जिला शिक्षा  अधिकारी(माध्यमिक)

जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी के निवासी श्री महेश बिस्सा पुत्र रत्न स्वर्गीय श्री कन्हैयालाल बिस्सा को जैसलमेर के जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) में नियुक्त किया गया है

गौरतलब है श्री बिस्सा पूर्व में जोधपुर (शहर)में C.B.O.पद पर पदस्थापित थे 
स्वर्णनगरी को एक ईमानदार कर्मठ अधिकारी मिलने से स्वर्णनगरी में शिक्षा का विकास निश्चित रूप से होगा स्वर्णनगरी के निवासी होने के कारण यहां की भौगोलिक परिस्थितियों से भली भांति परिचित है 
स्वर्ण नगरी के लिए एक गौरवान्वित विषय है