{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan Jaisalmer Attack: जैसलमेर के इस गांव में गोलाबारी, 100 मीटर का इलाक़ा सील ; जानें चश्मदीदों ने क्या बताया ?

स्थानीय निवासियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और सुरक्षा के मद्देनज़र 100 मीटर तक के दायरे में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
 

Pakistan Attacks On Jaisalmer : राजस्थान के जैसलमेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  जहां पाकिस्तान द्वारा निकटवर्ती गांवों को निशाना बना रहा है।  ऐसे लग रहा है की पकिस्तान आमजन को टारगेट क्र रहा है। 

 ऐसे में जैसलमेर से बड़ी खबर ये सामने आई है जहां किशनघाट क्षेत्र के जोगियों के बॉस में जेठवाई रोड के पास एक बस्ती में आधी जमीन में दबी हुई बमनुमा वस्तु नजर आई है. स्थानीय निवासियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और सुरक्षा के मद्देनज़र 100 मीटर तक के दायरे में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.

यह वस्तु प्रत्यक्षदर्शी मुकेश नाथ के घर के पास गिरी है. यह जैसलमेर के रहने वाले ग्रामीणों को कहना है की रात को करीब 9 बजे बम यहां आकर गिरा था. हम लोग घर के बाहर रस्ते में ही सो रहे थे. उसके बाद हमने पुलिस को कॉल किया पुलिस सुबह करीब सात बजे यहां आई. बम अभी भी यहां पड़ा हुआ है. Pakistan Attacks On Jaisalmer

रातभर से जिले में सुनाई दी तेज धमाकों की आवाज


भारत के सीमावर्ती राज्यों में गुरुवार देर शाम में पाकिस्तान के द्वारा ड्रोन हमला किया गया. राजस्थान के भी सीमावर्ती जिलों में ड्रोन हमला किया गया था. राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर में गुरुवार रात भीषण धमाकों की आवाज सुनी गई थी. हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से आने वाले ड्रोन को मार गिराया है.Pakistan Attacks On Jaisalmer


पूरा सीमावर्ती इलाका गुरुवार रात हुआ ब्लैकऑउट


भारत-पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में 'ब्लैकआउट' लागू कर दिया गया था , जिससे पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया. एक आला अधिकारी ने पुष्टि की कि जैसलमेर में भीषण धमाकों की आवाज आई. कुछ देर की शांति के बाद करीब एक घंटे तक धमाकों की आवाजें आती रहीं थीं.