{"vars":{"id": "125777:4967"}}

संविधान बचाओ अभियान 11 तारीख को प्रातः 11 बजे अम्बेडकर पार्क जैसलमेर  में
 

 

THE BIKANER NEWS जैसलमेर ।08 अप्रैल 2025।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी से प्राप्त आदेश अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर द्वारा  'संविधान बचाओ अभियान" का जिला स्तरीय का  आयोजन दिनांक 11 मई रविवार को प्रातः 11 बजे को जैसलमेर जिला मुख्यालय बाड़मेर रोड़ पर स्थित अम्बेडकर पार्क पर आयोजित होगा,  "संविधान बचाओ अभियान" का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर द्वारा किया जाएगा। 

जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रुधदान झीबा ने बताया कि जैसलमेर जिले में आयोजित संविधान बचाओ अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में बाड़मेर जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संविधान बचाओ अभियान के प्रभारी एवं पूर्व विधायक पचपदरा मदन प्रजापत, पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक पोकरण शालेह मोहम्मद, पूर्व विधायक जैसलमेर रुपाराम धंणदे, जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में  एआईसीसी सदस्य/पीसीसी सदस्य/प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारीगण/सांसद प्रत्याशी/ पूर्व सांसद/वर्तमान विधायक/जिले के समस्त विधायक प्रत्याशी/ पुर्व विधायक/पुर्व जिलाध्यक्ष/जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण/ कार्यवाहक अध्यक्ष/प्रधान/उप प्रधान/ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकारिणी/ मंडल अध्यक्ष व कार्यकारिणी /जैसलमेर नगर अध्यक्ष/नगर  कार्यकारिणी/पूर्व जिला प्रमुख/उप जिला प्रमुख/पूर्व उप जिला प्रमुख/ पूर्व प्रधान/ पूर्व उप प्रधान/पूर्व नगर निकाय अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/पार्षद/पूर्व पार्षद/पुर्व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण/पुर्व ब्लॉक अध्यक्ष/जिला परिषद् सदस्य/ पंचायत समिति सदस्य/ नगर निकाय और पंचायत समिति में नेताप्रतिपक्ष/ अग्रिम संगठनो के सेवादल कांग्रेस ,युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई एवं विभागो और प्रकोष्ठो के अध्यक्षगण व कार्यकारिणी/वरिष्ठ कांग्रेसजन तथा पंच सरपंच तथा समस्त जैसलमेर जिले के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे ।


कार्यक्रम में पिछले दिनों आयोजित दिल्ली तथा जयपुर में आयोजित संविधान बचाओ अभियान से प्राप्त निर्देशों की पालना और अभियान को लेकर ब्लाक, मण्डल, बुथ स्तरीय विस्तृत कार्यक्रम तय किया जाएगा ।