{"vars":{"id": "125777:4967"}}

स्वर्णनगरी में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरों का आतंक 36 घंटे पश्चात भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं चोर

 

जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी में चोरों का आतंक   का साम्राज्य फैल चुका है दिन दहाड़े घर के बाहर से अपराह्न 2 से 3 बजे के मध्य धर्मेद्र ओझा की चोरों ने मोटर साइकिल को पार कर चुके है 

36 घंटे बीत चुके है किंतु पुलिस अभी तक चोरों को गिरफ्तारी से कोसों दूर है
 इस प्रकार चोरों  के स्वर्णनगरी में हौसले बुलंद है 

आम स्वर्णनगरी वाशियो में स्वयं के घरों और वाहनों की सुरक्षा कैसे की जाए यह एक सवालिया निशान है आमजन में भय का माहौल व्याप्त है