देवा के अंबेडकर पार्क में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर दी श्रद्धांजलि
THE BIKANER NEWS जैसलमेर lकैलाश बिस्साl जिले की पंचायत समिति मोहनगढ़ के अधीन ग्राम पंचायत देवा मुख्यालय पर स्थित अंबेडकर पार्क परिसर में समानता के अग्रदूत, समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई l
कार्यक्रम में अंबेडकर शिक्षक संघ शाखा जैसलमेर के सभा अध्यक्ष प्रतापाराम पंवार ने महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके कृत्यों पर चलने का आह्वान किया l उन्होंने बताया कि आने वाले पीढ़ी को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए l
कार्यक्रम के अंत में डॉ. भीमराव अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी देवा के अध्यक्ष बजरंगाराम पंवार ने महात्मा ज्योतिबा फुले को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले के संघर्ष तथा शिक्षा के तौर पर ज्योतिबा फुले का महत्वपूर्ण योगदान रहा तथा जयंती समारोह कार्यक्रम में आगंतुकों का आभार जताया l
कार्यक्रम में नेणुराम लउवा , जयसिंह परिहार , हरीश कुमार ,राजेश कुमार पंवार , तेमराज, नागेश पंवार , रमेश कुमार ,सुरेश कुमार सहित कई ग्रामीण युवाओं व बच्चों ने श्रंद्धाजलि सभा में शरीक होकर महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी l