स्वर्णनगरी में कब सुधरेगी व्यवस्था, विद्युत नदारत जलदेव अदृश्य इस भीषण गर्मी में आम जन का हाल बेहाल
THE BIKANER NEWS जैसलमेर (कैलाश बिस्सा)स्वर्णनगरी में जल वितरण व्यवस्था अंतराल समय तक सुचारू रूप से वितरण नहीं करना आम बात हो चुकी है
विगत 4 से 7 दिनों तक पेयजल के अभाव में आम का जीना दूर्भर हो चुका है lइस शहर में कोई भी जनप्रतिनिधि आम स्वर्णनगरी वाशियों की सुध लेने वाला नहीं
स्थिति ये है जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैl
इस धधकती आग के गोले में निश्चित रूप से पानी की आवश्यकता की आपूर्ति विभाग की कुंभकरणीय नींद के परिणामस्वरूप आम स्वर्णनगरी वाशियो को इस समस्या से सराबोर होना पड़ रहा हैl विगत 4 दिन पूर्व जलदेव का आगमन हुआ और विद्युत अदृश्य के चलते जलदेव भी अदृश्य हो गए और संबंधित विभाग द्वारा विद्युत सुचारू रूप से जारी होने के पश्चात भी जल व्यवस्था सुचारू करना उचित नहीं समझाl
आखिर इस शहर की जलव्यवस्था कब सुधरेगीlजैसलमेर शहर में मात्र एक घंटा जलदेव घरों में पेयजल अनिश्चित समय सप्लाई शुरू होती है
उसी दौरान विद्युत अदृश्य तो पेयजल सप्लाई नदारत हो जाती है l
संबंधित विभाग द्वारा पेयजल सप्लाई नहीं करना आम नागरिकों के साथ खिलवाड़ हो रहा है lकरोड़ों का बजट आता है अनेकों वर्षों से इस शहर की पेयजल व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है lभीषण गर्मी के चलते शहर के आलाअफसरों को इस शहर की समस्या से कोई मतलब नहीं है l हमारे जनप्रतिनिधि चैन की नींद में सो रहे है l
जिला प्रशासन का उत्तरदायित्व बनता है इस तीव्र प्रचंड गर्मी में सभी वार्डो पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से प्रारंभ करे नहीं तो वो दिन दूर नहीं स्वर्णनगरी में स्थानीय वाशियो को जल के लिए युद्ध करना पड़ेगा lआमजन को सड़क पर प्रदर्शन करना पडेगा और विभाग के आला अफसरों को इस समस्या से सराबोर होना पड़ेगाl