{"vars":{"id": "125777:4967"}}

स्वर्णनगरी में 16 फरवरी को होगा श्री गोविंदसर में गिरिराज जी के सम्मुख कुंडवारा महोत्सव का आयोजन 

 
THE BIKANER NEWS. जैसलमेर कैलाश बिस्सा स्वर्णनगरी में श्री पुष्टिमार्गिय वैष्णव सेवा समिति जैसलमेर के तत्वावधान में 16 फरवरी रविवार को श्री गोविंदसर गिरिराज जी के सम्मुख कुंडवारा मनोरथ का आयोजन होगा। उपरोक्त आशय की जानकारी वैष्णव श्री कमल आचार्य ने दी।उन्होंने बताया ये यह आयोजन पूज्य गोस्वामी 108 श्री शिशिरकुमार जी महाराज के परम सौभाग्यशाली के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है। पूज्य श्री महाराज 15 फरवरी से 17 फरवरी तक जैसलमेर विराजेंगे ।प्रतिदिन ब्रह्म दीक्षा 11 बजे होगी।सभी सद वैष्णव परिवार जन सादर आमंत्रित हैं।