{"vars":{"id": "125777:4967"}}

स्वर्णनगरी में भाजपा का नया जिलाध्यक्ष पद की घोषणा कल 

 
THE BIKANER NEWS जैसलमेर स्वर्णनगरी मे भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष पद हेतु सोमवार को आवेदन प्रारंभ हुए।पार्टी में परंपरा रही है चुनाव सर्वसम्मति से होता है।ताकि पार्टी में एकता बनी रहे। इस बार आवेदन में पूर्व एवं वर्तमान जिलाध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओं द्वारा फॉर्म भरे गए है।देखना है कल किसके मस्तिष्क पर ताज के साथ विजय श्री की माला से सुशोभित करती है। कैलाश बिस्सा।