{"vars":{"id": "125777:4967"}}

स्वर्णनगरी में श्री करणी कथा का भव्य आयोजन 18 फरवरी से

 
जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी के इतिहास में पहली बार श्री करणी कथा का भव्य आयोजन पावन धरा पर सभी करणी भक्तों द्वारा किया जा रहा हैlश्री करणी मंदिर , चारण छात्रावास जैसलमेर में 18 फरवरी से 21 फरवरी दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक कथा का वाचन महंत श्री डॉ करणी प्रताप (MBBS) के मुखारविंद होगाl हड़वंत दान चारण ने बताया कि कलश यात्रा दिनांक 18 फरवरी 2025 को दोपहर 2 बजे बबर मगरा गणेश मंदिर से करणी माता मंदिर चारण छात्रावास जाएगीl महंत डॉ करणी प्रताप एक मात्र ऐसे कथा वाचक है जो एम बी बी एस डॉक्टर है वर्तमान में जयपुर में स्वयं का चिकित्सालय शताक्षी आई हॉस्पिटल करणी भक्तों हेतु निःशुल्क चला रहे हैl देवी की महिमा व कथा का वर्णन करने वाले एक मात्र कथा वाचक है जो करणी माता के आशीर्वाद से अब तक 70 से अधिक कथाएं भारत के विभिन्न राज्यों में और विदेश दुबई में आयोजित की जा चुकी हैlपहली बार यह कथा जैसलमेर की पावन मरुभूमि पर कथा का आयोजन होने जा रहा हैlआयोजको ने सभी भक्तजनों को करणी देवी की कथा लाभ लेने का आग्रह किया हैlभजन गायक किन्नू बन्ना भी देवी के पावन भजनों से आनंदित करेंगेlउपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन समस्त करणी भक्तों द्वारा किया जा रहा है